तू ही तो है क़रार मेरा Tu Hi Toh Hai Hindi Lyrics - Holiday
Song Title: Tu Hi Toh Hai
Movie: Holiday
Singer: Benny Dayal
Lyrics: Irshad Kamil
Music: Pritam
Year: 2014
![]() |
| Tu Hi Toh | तू ही तो है क़रार मेरा | Hai Hindi Lyrics | Holiday |
Tu Hi Toh Hai Hindi Lyrics
आवारगी करता हूँ
पर मैं आवारा नहीं
छोड़ा खुला दिल को
मगर ख़ुद को बिगाड़ा नहीं
ऐसे खुद को बिगाड़ा नहीं
ऐसे लगे तेरे बिना अब तो गुज़ारा नहीं
किसी का भी होऊंगा ना मैं
हुआ जो तुम्हारा नहीं
तू ही तो है ख़्याल मेरा
तू ही तो है क़रार मेरा
झूठे नशे जहां में कभी
झूठे नशे जहां पे कभी
मैं आना तेरे आगे
देखो दिल हारा हूँ
मैं आना जैसे भी हूँ
जो भी हूँ, तुम्हारा हूँ
जो तेरी चाहतें समेटे
वो किनारा हूँ
कैसे मैं ये कहूँ
मैं आना तेरे लिए
ज़मीन पे उतरा हूँ
मैं तेरी भोली-भाली
आँखों का ईशारा हूँ
जो तेरी चाहतें समेटे वो किनारा हूँ
कैसे मैं ये कहूँ
तू पास भी ज़रा ज़रा
तू प्यास भी ज़रा ज़रा
तू राज़ भी ज़रा ज़रा
मैं हो गया हूँ तेरा
झूठे नशे जहां में कभी
ज़िंदा हूँ तुझपे मर के
भूला सब तुझको पढ़ के
कैसा है प्यार तेरा हाँ


Comments
Post a Comment