दिल तू ही बता Dil Tu Hi Bata Lyrics in Hindi - Krrish 3
![]() |
| Dil Tu Hi Bata | दिल तू ही बता | Lyrics in Hindi | Krrish 3 |
Dil Tu Hi Bata lyrics in Hindi from movie Krrish 3 starring Hrithik Roshan & Kangna Ranaut. The song is written by Sameer Anjaan and composed by Rajesh Roshan.
Song Title: Dil Tu Hi Bata Lyrics
Movie: Krrish 3 (2013)
Singers: Alisha Chinai, Zubeen Garg
Lyrics: Sameer Anjaan
Music: Rajesh Roshan
Music Label: T-Series
![]() |
| Dil Tu Hi Bata | दिल तू ही बता | Lyrics in Hindi | Krrish 3 |
Dil Tu Hi Bata Lyrics in Hindi
दिल तू ही बता
कहाँ था छुपा
क्यूँ आज सुनी
तेरी धड़कन पहली बार
दिल तू ही बता
कहाँ था छुपा
क्यूँ आज सुनी
तेरी धड़कन पहली बार
हाँ दिल ने मेरे
सुन ली तेरे दिल की पुकार
दिल की पुकार
दिल तू ही बता
कहाँ था छुपा
क्यूँ आज सुनी
तेरी धड़कन पहली बार
हाँ दिल ने मेरे
सुन ली तेरे दिल की पुकार
दुनिया झूठी लगती है
दुनिया झूठी लगती है
सपना सच्चा लगता है
छुप के तेरी बाहों में
सब कुछ अच्छा लगता है
ये ऐसी हवा ऐसी लहर
जिसमें सारे बह जाते हैं यहाँ
बह गयी मैं, कह गयी मैं
जो भी मुझे कहना था
बह गयी मैं, कह गयी मैं
जो भी मुझे कहना था
दिल ने मेरे
सुन ली तेरे दिल की पुकार
दिल तू ही बता
बाहों में फ़लक होता है
बाहों में फ़लक होता है
जन्नत ये ज़मीन लगती है
क्या प्यार में ये होता है
हर चीज़ हसीं लगती है
दिल खोना ही था, होना ही था
इस दिल पे किसी का बस ही कब चला
चली मैं चली, प्यार की गली
लेके वफ़ा की सदाएं
चली मैं चली, प्यार की गली
लेके वफ़ा की सदाएं
दिल ने मेरे
सुन ली तेरे दिल की पुकार
दिल तू ही बता कहाँ था छुपा
क्यूँ आज सुनी
तेरी धड़कन पहली बार
दिल ने मेरे
सुन ली तेरे दिल की पुकार


Comments
Post a Comment