पहली बार Pehli Baar Lyrics in Hindi - Dil Dhadakne Do
![]() |
Pehli Baar | पहली बार | Lyrics in Hindi | Dil Dhadakne Do |
Pehli Baar song lyrics in Hindi from movie Dil Dhadakne Do (2015) sung by Siddharth Mahadevan, Sukirti Kakkar. This romantic song is written by Javed Akhtar and composed by Shankar-Ehsaan-Loy. Starring Anil Kapoor, Farhan Akhtar, Ranveer Singh, Priyanka Chopra, Anushka Sharma, Shefali Shah. Music label T-Series.
Song Title: Pehli Baar
Movie: Dil Dhadakne Do
Singers: Siddharth Mahadevan, Sukirti Kakkar
Lyrics: Javed Akhtar
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Music Label: T-Series
![]() |
Pehli Baar | पहली बार | Lyrics in Hindi | Dil Dhadakne Do |
पहली बार तुमको मैंने जब देखा था
सुन लो यार कि मैंने क्या सोचा था
लगा की तुमसे है मिलना था तबाही
इस दिल को ही समझाने मैंने कहा
इस रस्ते ना जाना कभी राही
ये तेरे लिए है ही नहीं
दिल मेरे बोल उठा
होने दो अब जो भी हो, डरना क्या
भला-बुरा होने दो अब जो भी हो
क्या दिल की सुन ली तुमने
क्या राह चुन ली तुमने
हाँ दिल की सुन ली मैंने
हाँ राह चुन ली मैंने..
पहली बार, तुमको मैंने जब देखा था
सुन लो यार ओ मैंने क्या सोचा था
लगा की मशवरे सुनते हो दिल के
लगा की थोड़े से हो तुम दीवाने से
करोगे दिल की बातें फिर मिलके
और होंगी ये बातें बड़ी हसीं
दिल मेरे बोल उठा
होने दो अब जो भी हो, डरना क्या
भला-बुरा होने दो अब जो भी हो
क्या दिल की सुन ली तुमने
क्या राह चुन ली तुमने
हाँ दिल की सुन ली मैंने
हाँ राह चुन ली मैंने..
लहरों में जैसे लहरें मिलें
ऐसे मिल गयी दिलों की धड़कन
चलते ही चलते राहों में
खोये खोये हैं दोनों तन मन
हम पास आये तो क्यों पास आये
सोचो तो बात है ज़रा सी
कुछ तुम भी प्यासे प्यासे थे कब से
मैं भी थी प्यासी प्यासी..
लगा की तुमसे मिलना था तबाही
इस दिल को ही समझाने मैंने कहा
इस रस्ते ना जाना कभी राही
ये तेरे लिए है ही नहीं
दिल मेरे बोल उठा
होने दो अब जो भी हो, डरना क्या
भला-बुरा होने दो अब जो भी हो
क्या दिल की सुन ली तुमने
क्या राह चुन ली तुमने
हाँ दिल की सुन ली मैंने
हाँ राह चुन ली मैंने..
Comments
Post a Comment