पल पल दिल के पास Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics in Hindi (Title Song) - Arijit Singh
Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics in Hindi sung by Arijit Singh. The title track of the movie Pal Pal Dil Ke Paas is written by Siddharth & Garima. Music of this romantic song is composed by Sachet – Parampara. Starring Karan Deol & Sahher Bambba in lead roles. Music Label Zee Music Company.
Music Label Zee Music Company.
गाना: पल पल दिल के पास
फिल्म: पल पल दिल के पास
गायक: अरिजीत सिंह
गीतकार: सिद्धार्थ – गरिमा
संगीतकार: सचेत – परम्परा
Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics in Hindi
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक सांस
खुद पे पहले था ना इतना यकीन
मुझको हो पाया
मुश्किल सी घड़ियाँ सा हुई
अब जो तू आया
एक बात कहूँ तुझसे
तू पास है जो मेरे
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
ओ लिखदी तेरे नाल ज़िन्दडी जानिये
बस रहना तेरे नाल वे जुरिये
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर एक सांस
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूँ नाम अपना
हिन्दीट्रैक्स
ओ ओ नाम अपना
नाल तेरे इक घर मैं सोचां
बारी कोला ते चन्न दिख जावे
अखां च बितन रातां सारियां
जे मन लागे ते अख ना लागे
प्यार ही उह्न्ने ते प्यार ही खां
विच कोई आवे ता प्यार ही अहन्ना
दुनिया दे विच असी दुनिया तो दूर
हुण नाल तेरे मेरा हर सपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूँ नाम अपना ओ
तेरी उँगलियों से आसमां पे
खींचू एक लम्बी लकीर
आधा तेरा आधा मेरा
इस जहाँ में हम दो अमीर
कोई नज़र ना आये मेनू
तू दुनिया तो वखरी हो गयी
उठ्ठा तैनू तकदा जावां
तू ही मेरी नौकरी हो गयी
कोई नज़र ना आये मेनू
तू दुनिया तो वखरी हो गयी
उठ्ठा तैनू तकदा जावां
तू ही मेरी नौकरी हो गयी
दूरियां एक पल भी ना गवारा हो
चल घुमे दुनिया तेरे संग आवारा हो
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूँ नाम अपना
हाँ नाम अपना
नाम अपना..
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक सांस..
Comments
Post a Comment