चले आना Chale Aana Lyrics in Hindi - Armaan Malik
CHALE AANA Lyrics in Hindi from movie De De Pyaar De, sung by Armaan Malik. The song is writing by Kunaal Vermaa and music composed by Amaal Mallik. Starring Ajay Devgn, Rakul Preet, Tabu.
Music label T-Series.
गाना: चले आना
फिल्म: दे दे प्यार दे
गायक: अरमान मलिक
गीतकार: कुणाल वर्मा
संगीतकार: अमाल मल्लिक
Chale Aana Lyrics in Hindi
जुदा हम हो गए माना
मगर ये जान लो जाना
जुदा हम हो गए माना
मगर ये जान लो जाना
कभी मैं याद आऊं तो
चले आना, चले आना
तुम्हें मैं भूल जाऊँगा
हिन्दीट्रैक्स
ये बातें दिल में ना लाना
कभी मैं याद आऊं तो
चले आना, चले आना
था कौन मेरा, एक तू ही था
साँसों से ज्यादा जो ज़रूरी था
तेरे लिए मैं कुछ नहीं लेकिन
मेरे लिए तू मेरा सब कुछ था
नहीं जाना भुला कर के
ये बातें तुम ही कहते थे
रही खुशियाँ नहीं मेरी
के तुम भी वक़्त जैसे थे
तुम्हारा था रहेगा भी
करें क्या दिल है दीवाना
कभी मैं याद आऊं तो
चले आना, चले आना
मैंने तुम्हारी बात मानी है
मैंने मनाया दिल है कैसे
अब से रहो तुम खुश जहाँ भी हो
मेरा तुम्हारा था भी क्या वैसे
भले दूरी रहे जीतनी
निगाहों से निगाहों की
मगर ख्वाबों की दुनियां में
मिलूँगा तुमसे रोजाना
यहीं तक था सफ़र अपना
तुम्हें है लौट कर जाना
कभी मैं याद आऊं तो
चले आना, चले आना
ना रा ना रा
हे.. हम्म.. हो.. आ..
Comments
Post a Comment